बरेली। शहर के थाना बारादरी क्षेत्र के रामवाटिका मे घर में घुसकर कब्जा करने की कोशिश, मारपीट और हंगामा करना सपा नेता और उसके गुर्गों को भारी पड़ गया। थाना बारादरी पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर पीड़िता के ससुर, सपा नेता समेत तीन को नामजद करते हुए 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, लूटपाट, गाली-गलौज, छेड़छाड़, एससी एसटी, जान से मारने की धमकी देने के आरोप मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही इस मामले की वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमे विधवा महिला के 18 साल के बेटे को दबंग पीट रहे है। शहर के थाना बारादरी के रामवाटिका निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। 18 साल का एक बेटा है। घटना 18 फरवरी दोपहर ढाई बजे की है। वह बेटे के साथ घर मे थी। इस दौरान सपा नेता सुनील यादव, ललित पटेल, उनके ससुर राकेश कुमार कोहली समेत 10-15 साथियों के साथ घर में घुस आया। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट और छेड़छाड़ की। घर मे रखा कीमती सामान, कैश, मोबाइल व संपति के दस्तावेज को लूट लिया। विरोध करने पर उनके बेटे को जमीन पर गिराकर बुरी तरह मारा पीटा। सपा नेता ने अपने साथियों के साथ घर में जबरन कब्जा कर लिया। इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिला किसी तरह डायल 112 को सूचना की। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर मे मौजूद बदमाशों को बाहर निकाला। महिला और उसके पुत्र को घर के अंदर किया। इस मामले की शिकायत थाना बारादरी और उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। महिला ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि मकान के विवाद का मामला कोर्ट मे विचाराधीन है। 30 जनवरी को भी ऐसी ही घटना उनके साथ हुई थी। वह अपने बेटे के साथ घर मे अकेली रहती है। उन्हें डर है कि बदमाश किसी भी समय कोई भी अप्रिय घटना कर सकते है। बारादरी इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ बलवा, मारपीट, छेड़छाड़, डकैती, एससीएसटी, जान से मारने की धमकी देने के आरोप मे मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव