बरेली। गायत्री परिवार की ओर से कर्मचारीनगर मे प्राचीन शिव मंदिर में मकर संक्रांति पर्व पर पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ के बाद खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। पांच कुंडलीय यज्ञ गायत्री परिवार की वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपमाला शर्मा की टोली द्वारा संपन्न कराया गया। पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ में त्रिवेणी कॉलोनी वासियों के अलावा बरेली गायत्री परिवार के बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता बहने रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के आदर्शों पर यज्ञ परंपरा को आगे बढ़ाया है। गायत्री परिवार संस्कारों की एक मजबूत पाठशाला है। आज लोग सामूहिक परिवार आपसी प्यार से दूर हो रहे है। उन्होंने भाई भाई में बढ़ती दूरियां व परिवार मे आपस में बढ़ती दूरियां आदि विषयों पर बहुत ही मार्मिक तरीके से समझाया। उन्होंने कहा कि परिवारों में संस्कार बेहतर तरीके से कैसे गड़े जाएं इसकी जरूरत है। यज्ञ कार्यक्रम मे राकेश चौहान, डॉ आनंद पाठक, पीपी जोशी, धनेश चौरसिया, एचएस नेगी, एचएन सिंह, मुकेश भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। अंत में दिनेश पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया। गायत्री परिवार के स्थानीय प्रभारी सत्यदेव गंगवार, बहन कमला देवी, सुशीला गंगवार, राजेश गंगवार आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव