बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को मकर संक्रांति पर्व पर कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र मे लोगो ने जगह जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया। सोमवार की सुबह लोगों ने स्नान कर पूजा अर्चना कर दान पुण्य किया। इसके बाद खिचड़ी भोज कराया। कस्बे में व्यापारी नेता स्वर्गीय राजीव गुप्ता के पुत्र राम गुप्ता की दुकान पर खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ। जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने पहुंचकर खिचड़ी वितरण कर शुभारंभ किया। वही हिमांशु ट्रेडर्स पर खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ। वहां राहगीरों ने खिचड़ी का आनंद लिया। राजकपूर गुप्ता की दुकान के बाहर चाय वितरण की गई। अमित गोयल के दुकान पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कांवडिया मंदिर पर हवन के बाद खिचड़ी भोज कराया गया। बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और प्रसाद का आनंद लिया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, राहुल साहू, वीरपाल गंगवार, मण्डल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, सौरभ पाठक, पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, धीरेंद्र सिंह, संजीव सिंह, राजीव सिंह, मयंक गंगवार, आदि लोग शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव