मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, कांवड़िया मंदिर में पूजा-अर्चना कर बांटा गया प्रसाद

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सावन माह के तीसरे सोमवार को खिरका कांवड़िया मंदिर और कस्बा फतेहगंज पश्चिमी समेत इलाके भर के छोटे-बड़े शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए कस्बे के साहूकारा, ठाकुरद्वारा, भिटौरा, राधा-कृष्ण मंदिर और अन्य मंदिरों में कतारबद्व होकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। मंदिरों में सुबह से ही हर-हर महादेव के जयकारे लगते रहे। मंदिर के बाहर फूलों, पूजा सामग्री की भी खूब बिक्री हुई। सावन माह के तीसरे सोमवार को टोल प्लाजा स्थित कांवरिया मंदिर में सोमवार को विधिवत पूजा-अर्चना कर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। सोमवार को कोविड के नियम का पालन करते हुये कांवरिया मंदिर पर आये आसपास के श्रद्धालु मंदिर मे हलवा और चने का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया। समाजसेवी चंद्रपाल सिंह यादव व सचिन यादव ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर विधिवत तरीके से पूजा अर्चना कर शिव मंदिर पर भोग लगाया। इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद बांटे गये। श्रद्धालुओं में मंदिर के पुजारी भूपराम गंगवार, समाजसेवी चंद्रपाल सिंह यादव, किशनलाल यादव, रिपुदमन सिंह यादव, सचिन यादव, पंकज यादव, कपिल यादव, पूर्व चेयरमैन सरजू यादव, गोपेश यादव, महेंद्रपाल सिंह यादव, लाखन सिंह यादव, अरुण मौर्य, रजनेश यादव, पीयूष शर्मा, सूर्यप्रताप यादव, रविंद्र सिंह यादव, पूर्व प्रधान हरीश गंगवार, बनवारी लाल यदुवंशी, ईश्वर दयाल, ओमपाल यदुवंशी के अलावा महिला-पुरूष श्रद्धालु मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *