नागल/सहारनपुर- आर्य समाज के पीछे स्थित शिव मंदिर से बीती रात अज्ञात चोरों ने अष्ट धातु से बनी भगवान राधा-कृष्ण की मूर्तियां चुरा ली, मंदिर से मूर्तियां चोरी होने की सूचना पर श्रद्धालुओं नें मंदिर पहुंच हंगामा किया, चोरी गई मूर्तियों की कीमत करीब 25 हजार रुपए बताई जा रही है।
बढेडी कोली में आर्य समाज भवन के पीछे स्थित प्राचीन शिव मंदिर में करीब डेढ़ दशक पूर्व अष्टधातु निर्मित भगवान राधा-कृष्ण की मूर्तियां स्थापित की गई थी, जिन्हें मंगलवार रात अज्ञात चोरों नें कांच के शोकेस में सजी राधा कृष्ण की मूर्तियां चुरा ली, बुधवार सुबह जब श्रद्धालुओं नें पूजा-अर्चना को मंदिर पहुंचे तो उन्हें मंदिर में चोरी होने का पता चला, मंदिर के पुजारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने मंगलवार शाम रोजाना की तरह पूजा-अर्चना कर मंदिर बंद किया था, मंदिर में शोकेश टूटा मिला तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई, मंदिर के अंदर जाकर देखा तो उन्हें राधा कृष्ण की मूर्ति चोरी होने का पता चला जिस पर थाने जाकर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
व्यापारी नेता कपिल डॉबर, सुनील चौधरी, रूपक चौधरी,रजनीश नौसरान, अनीष डाबर, संदीप पोलू, संजीव कश्यप, संदीप काका, दीपक गौतम, बबलू बत्रा, डॉ अशोक वत्स, अंकित त्यागी व भौजू आदि ने मंदिर से मूर्तियां चोरी होने पर रोष जताया।
– सुनील चौधरी सहारनपुर