मंत्री ने किया जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण, खामियां देख सीएमओ को लगाई फटकार

बरेली। जिला अस्पताल का निरीक्षण करने आए प्रदेश की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ में लगे भाजपा नेताओं के कारण फिजिकल डिस्टेंसिंग तार-तार हो गई। इस बीच भारी अव्यवस्था व गंदगी पाए जाने पर गर्ग ने सीएमओ को जमकर फटकारा। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। श्री गर्ग शुक्रवार को सर्किट हाउस से चलकर साढ़े आठ बजे जिला चिकित्सालय पहुंचे। कार से उतरते ही उन्होंने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर से पंजीकरण मरीजों की जानकारी ली। इस दौरान रजिस्टर में मरीज के नाम के आगे मोबाइल नंबर लिखने के निर्देश दिए। इमरजेंसी में भर्ती मरीजों के हालचाल पूछने के दौरान श्री गर्ग ने फीमेल वार्ड में भर्ती लाड़ो देवी से पूछा कि तुम्हें सुबह-शाम खाना मिलता है या नहीं। पलंग की चादर प्रतिदिन बदली जाती हैं या नहीं। लगभग आधा दर्जन महिलाओं ने खाना न मिलने की शिकायत की। इस पर श्री गर्ग ने सीएमएस का जवाब तलब किया लेकिन वह कुछ भी न बोल सके। इमरजेंसी के शौचालय में गंदगी देखकर गर्ग ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पूछा की दुर्गंध का कारण जब हमारा आपका यहां कुछ पल रुकना मुश्किल है तो मरीज 24 घंटे कैसे रहते होंगे। इस पर सीएमओ सीएमएस बगले झांकने लगे। इमरजेंसी से निकलकर वह सीधे बच्चा वार्ड पहुंचे जहां बच्चों के माता-पिता से बच्चों के इलाज के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सवाल किया कि डॉक्टर इलाज में लापरवाही तो नहीं बरत रहे हैं। कौन से लोगों ने इलाज में लापरवाही ना बरते जाने की बात कही। बच्चा वार्ड के शौचालय में टोटी ना लगे होने के कारण पानी बहता देख गर्ग भड़क गए। उन्होंने कहा सरकार पानी बचाओ मुहिम चला रही है और आप लोग की जरा सी लापरवाही के कारण हर रोज सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद कर रहे हैं उन्होंने तत्काल टोटी लगवाने के निर्देश दिया। बच्चा वार्ड के द्वितीय तल पर स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वहां की व्यवस्थाएं दुरुस्त देखकर मंत्री जी खुश हो गए इसके लिए उन्होंने डॉ कामेंद्र की काफी सराहना की। इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी के ऊपर बने वार्ड में भर्ती मरीजों का भी हालचाल जाना लेकिन सीएमओ उन्हें ओटी की ओर ले जाने लगे। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें मरीजों से मिलना है इधर उधर भड़काने की कोशिश न करके वार्डों में ही लेकर चले। इस पर सीएमओ उन्हें तुरंत इमरजेंसी के ऊपर बने फीमेल वार्ड में ले गए। जहां मरीजों का हालचाल जाना। अधिकांश मरीजों ने शिकायत की उन्हें तीन दिन से खाना नहीं मिल रहा है। इस पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ से तुरंत व्यवस्था सुधारने को कहा। शौचालय में गंदगी का अंबार देखकर उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ नर्स से पूछा सफाई कराने की जिम्मेदारी किसकी है। स्टाफ नर्स ने कहा कि उन्होंने मौखिक और लिखित शिकायत की गई लेकिन सीएमएस द्वारा सफाई नहीं कराई गई। इस पर मंत्री ने तत्काल सफाई कराने का निर्देश दिया। महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उन्हें बताया गया कि सीएमएस डॉ अलका शर्मा के पिता का देहांत हो जाने के कारण वह अवकाश पर है। उनके स्थान पर डॉ शशि गुप्ता अस्पताल की व्यवस्था देख रही हैं अस्पताल में सफाई आदि व्यवस्थाओं से श्री गर्ग पूरी तरह संतुष्ट दिखे उन्होंने निरीक्षण के दौरान 18 प्रसूताओ को सौ सौ रुपये पुरस्कार के रुप में दिए। उन्होंने सभी मरीजों से खाना मिलने व बिस्तर की चादर प्रतिदिन बदलने की जानकारी प्राप्त होने पर संतोष व्यक्त किया। जिला महिला अस्पताल में सफाई देखकर व जगह-जगह डस्टबिन देखकर सफाई मैनेजर निशा राना को बधाई दी। इस दौरान शहर विधायक डॉ अरुण कुमार, सीएमओ डॉ विनीत कुमार शुक्ला, सीएमएस सहित भाजपा के महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा अन्य भाजपाई मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *