मंत्री कपिल देव ने किया बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ:नन्हे मुन्ने बच्चों को अपने हाथों से पिलाई खुराक

*नन्हे मुन्ने बच्चों को अपने हाथों से पिलाई विटामिन ए की खुराक

*जनपद में 27 अगस्त तक चलाया जाएगा कार्यक्रम

मुजफ्फरनगर – जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज बाल स्वास्थ्य पोषण माह आरंभ किया गया है जिसका शुभारंभ मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी द्वारा किया गया।

जिला महिला चिकित्सालय में आज बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर उन्होंने स्वयं अपने हाथों से नन्हे-मुन्ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के लिए विशेष रुप से कई कार्यक्रम और योजनाएं चलाई जा रही है उनमें से बाल स्वास्थ्य पोषण माह कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण है क्योंकि बच्चों की शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बच्चों को विटामिन ए की सही खुराक मिले यह बहुत आवश्यक है उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह सभी अपने 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को बाल स्वास्थ्य पोषण माह में विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलाएं।

कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जगदीश पांचाल जी भी उपस्थित रहे उन्होंने भी अपने हाथों से बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई, उनके साथ विशाल गर्ग जी व कमल कांत शर्मा जी भी उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में आज से शुरू हुए बाल स्वास्थ्य पोषण माह 27 अगस्त तक चलेगा जिसके अंतर्गत 9 माह से लेकर 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी उन्होंने बताया कि विटामिन ए वसा में एक घुलनशील विटामिन है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, कोविड-19 से बचाव में रोग प्रतिरोधक क्षमता की महत्वपूर्ण भूमिका है।जनपद के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं टीकाकरण स्थलों पर यह दवाई निशुल्क पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में इस माह के दौरान 345431 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस अवसर पर सीएमएस डॉ आभा आत्रे, डॉ शरण सिंह, डॉ अरविंद पवार, डॉ राजीव निगम डॉ गीतांजलि वर्मा, प्रियंका तोमर, भूपेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *