मंत्री कपिल देव ने अधिकारीयों से कंपनी बाग़ की साफ सफाई न होने पर जताई नाराजगी

* कई अधिकारीयों को मौके पर बुलाकर वस्तु स्थिति से कराया अवगत

मुजफ्फरनगर- मु0 नगर में प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कंपनी बाग की बदहाल व्यवस्था पर नाराजगी जताई।आज प्रातःकाल में 6 बजे राज्य मंत्री कपिल देव ने मेरठ रोड स्थित कंपनी बाग में भ्रमण किया और वहाँ गंदगी के ढेर, पेड-पौधो की बदहाल स्थिति और अव्यवस्थाओं को देखकर कडी नाराजगी व्यक्त की और मौके पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे., मुख्य विकास अधिकारी, MDA सचिव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य अधिकारियों को बुलाकर कंपनी बाग में घूमने, बैठने के लिए समुचित व्यवस्था, महिलाओं के लिए एक ओपन जिम, नया पाथ-वे, बरसात से बचने के लिए शेड निर्माण आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।

मंत्री कपिल देव ने कंपनी बाग में घूम रहे लोगों से बातचीत की जिसमें लोगों ने बताया कि यहाँ न तो बैठने की ठीक व्यवस्था है, और न प्रकाश की और न शौचालय आदि की साफ-सफाई भी नाममात्र की ही है। इस पर मंत्री ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को आडे हाथों लिया और साफ-सफाई से लेकर प्रकाश की व्यवस्था तक सभी को शीघ्र दुरूस्त करने को कहा।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत संकल्प को साकार करने को वे दृढ निश्चित हैं जिसके चलते हम सभी का दायित्व बनता है की अपने क्षेत्र की साफ सफाई की समुचित व्यवस्था हो।

– भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *