बरेली। शहर के हजियापुर से एक अप्रैल को प्रेमी के साथ निकली मंतशा नाम की युवती ने धर्म परिवर्तन कर शादी कर ली है। मंतशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डालकर इसकी जानकारी दी है। उसने बताया है कि वह अपने प्रेमी हरिशंकर उर्फ लुक्का के साथ पूरी तरह सुरक्षित है दोनों ने शादी कर ली है। उन्हें जान का खतरा है, इसलिए कही छुपे हुए हैं। उसने बरेली एसएसपी से सुरक्षा की मांग की है। कहा है कि वह अपनी मर्जी से हरिशंकर के साथ आई थी। उसके घरवालों ने हरिशंकर और उसके परिजनों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। उसे अपने घरवालों से खतरा है इसलिए थाने भी नही आ पा रही है। एक अप्रैल को मंतशा के जाने के बाद उसके परिजनों ने पड़ोसी दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। उन दिनों तक तनातनी का माहौल रहा था। मंतशा ने वीडियो के साथ ही प्रेमी हरीशंकर संग कई फोटो इंस्टाग्राम पर डाले हैं। फोटो मे वह शादी के जोड़े में दिख रही है। वीडियो में मंतशा कह रही है कि वह हरीशंकर उर्फ लुक्का के साथ अपनी मर्जी से आई थी। उनका मेरे ऊपर कोई जोर दबाव नही है। एसएसपी साहब से मेरी रिक्वेस्ट है कि मुझे सुरक्षा चाहिए। मेरे चाचा-चाची मुझे मार देंगे। मैं अपना बयान दे रही हूं। अगर मैं थाने तक गई तो चाचा-चाची रास्ते मे ही मार देंगे। इसलिए मेरे बयान पर गौर करें। मैं जहां भी हूं, सेफ हूं। मैंने हरीशंकर से शादी कर ली है। उनके साथ सुरक्षित हूं। मेरे ससुरालवालों को तंग न किया जाए।।
बरेली से कपिल यादव