मंडलायुक्त ने जूम समस्त 09 जनपदों के जिलाधिकारियों / सहायक रिटर्निंग आफिसरों के साथ जूम एप्प पर की बैठक

*मण्डलायुक्त ने सभी एआरओ को निर्देश दिये कि समस्त मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करें

*मतगणना कार्मिको के प्रशिक्षण में पारदर्शिता, निष्पक्षता और संपूर्ण लगन से अपने कर्तव्यों के पालन करने की दी गई सीख

बरेली- उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-2023 की तैयारियों के संबंध मण्डलायुक्त, बरेली मण्डल, बरेली / रिटर्निंग आफिसर श्रीमती संयुक्ता समद्दार ने आज जूम एप पर निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले समस्त 09 जनपदों के जिलाधिकारियों / सहायक रिटर्निंग आफिसरों के साथ बैठक की। जिसमें श्री अरुण कुमार अपर आयुक्त (प्रशासन), बरेली आदि मौजूद रहे ।
मण्डलायुक्त द्वारा बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-2023 के मतदान / मतगणना की तैयारियों के संबंध में जनपदवार समीक्षा करते हुए सभी एआरओ को निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करें ।
मण्डलायुक्त ने सभी एआरओ को यह भी निर्देश दिये कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर माइक्रो आब्जर्बर भी लगाये जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्वाचन से संबंधी समस्त व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं। वर्षा के दृष्टिगत निर्देश दिये गये कि मतपेटियों एवं आवश्यक सामग्री को पैक करने हेतु मतदान कार्मिकों को पालिथीन उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्वाचन सामग्री को अच्छी तरह से चेक कर लिया जाए ताकि किसी भी प्रकार कोई कमी न रह जाए।
पोलिंग पार्टियों को समयान्तर्गत मतदेय स्थल पर रवाना किया जाए। मतदान के दिन भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार ससमय रिपोर्ट भेजी जाए।
समस्त एआरओ ने मण्डलायुक्त महोदया को बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-2023 की तैयारियों के संबंध में अवगत कराया।

मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार की अध्यक्षता में आज दिनांक 28-01-2023 को संजय कम्युनिटी हॉल में मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मंडलायुक्त ने समस्त मतगणना कार्मिकों को निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर कोई भी कार्मिक मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें तथा मतगणना की गोपनीयता को बनाए रखा जाए | उन्होंने समस्त कार्मिकों को निर्देश दिए कि वे अपना पहचान पत्र अवश्य लेकर जाएं | मंडलायुक्त ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि मतगणना स्थल में जिस जगह पर मीडिया सेंटर बनाया जाए वहां पर व्यवस्था उचित रखी जाए | अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने समस्त मतगणना कार्मिकों को निर्देश दिए कि मतगणना दिनांक 2 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश राज्य भंडार निगम प्रथम के हाल संख्या 13 में कराई जाएगी, जिसमें समस्त मतगणना कार्मिक प्रातः 7:00 बजे उपस्थित हो जाए।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *