वाराणसी -काशी विद्यापीठ विकास खंड के चाँदपुर स्थित राम विलास हास्पीटल मे आज एक आपात बैठक भ्रष्ट्राचार निर्मूलन समिति(एंटी करप्शन)के वाराणसी विजिलेंस आफिसर ए के उपाध्याय के नेतृत्व मे कल यानी सोमवार को जन जागरूकता रैली को सफल बनाने के लिये एक विचार विमर्श संगोष्ठी आयोजित की गयी।जिसमे उन्होने बताया की यह जन जागरूकता रैली समाज मे हो रहे भ्रष्ट्राचार को खत्म करने के लिये यह जागरूकता रैली रविवार को पश्चिम बंगाल से चलकर कल सोमवार को वाराणसी बार्डर नौबतपुर,डाफी,चंदौली,रामनगर,अखीरी,चितईपुर,डीएलडब्लू,लहरतार,अंधरापुल,वरुणापुल होते हुये कचहरी स्थित जिला मुख्यालय जाकर सभा मे तब्दील होने के बाद इलहाबाद के लिये रवाना हो जायेगी।भ्रष्ट्राचार जन जागरूकता रैली मे 50 जीपकार.50 मोटरसाईकिल व 10 लाऊडस्पीकर के साथ रैली का आयोजन जिले स्तर पर व्यापक रुप से करने का विचार विमर्श किया गया।वही यूपी जनसम्पर्क अधिकारी अनिल मिश्रा ने कहा की जन जागरूकता,भ्रष्ट्राचार व अत्याचार पर जनता को जागरूक व न्याय दिलाने के लिये यह रैली निकाली जायेगी।विचार विमर्श के दौरान संजय सिंह यूपी अध्यक्ष,वाराणसी विजिलेंस आफिसर आनन्द कुमार उपाध्याय,यूपी सचिव सुजीत सिंह,यूपी विजिलेंस आफिसर जगदीश उपाध्याय,प्रदेश प्रभारी मनीष सिंह,जनरल सेकेट्री उमाशंकर मिश्रा,यूपी जन सम्पर्क अधिकारी अनिल मिश्रा,जिला प्रभारी आर पी मिश्रा,यूपी उपाध्यक्ष प्रभात तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव, जंसा वाराणसी