हरदोई- हरदोई में मानको को ताक पर रखकर बनवाई गई स्कूल की बाउंड्री चिटक गयी है। यही नही ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान ने मिलकर किसान पर ही पुलिस से मिलकर मामला दर्ज करवा दिया ।
जानकारी के अनुसार मानको को ताक पर रखकर 10 दिन पहले बनवाई गई स्कूल की बाउंड्री चिटक गयी है।आरोप है कि इस बाउड्री के निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल की गई थी। बाउंड्री में बालू का प्रयोग होने के आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाये गए है ।योगी सरकार में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और अपने आप को बचाने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान ने किसानों पर आरोप लगाया है ।यही नही पुलिस ने भी किसान पर ही मामला दर्ज कर दिया है।यह मामला सुरसा थाना क्षेत्र के जगतपुरवा गांव का है।
– हरदोई से आशीष कुमार सिंह हरदोई