भोजीपुरा, बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे प्लास्टिक के पाइप चोरी मामले में दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आपको बता दें कि थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव रमियापुर निवासी कंचन यादव ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि 19 सितंबर को ट्यूबवेल पर लगा पानी का बड़ा पाइप अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। काफी तलाशने पर एक कबाड़ी की दुकान पर पाइप रखा मिल गया। कबाड़ी से जब पूछताछ की तो उसने राजवीर उर्फ मटरू पुत्र नन्हे सिंह व अमर सिह उर्फ बन्टे पुत्र रोशनलाल निवासी गढ ग्राम रमियापुर भोजीपुरा बरेली बताया है। पुलिस ने गुरुवार को राजवीर उर्फ मटरू व अमर सिंह उर्फ बंटे को गोपालपुर नहर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया 14 किलो प्लास्टिक का पाइप बरामद हुआ है।।
बरेली से कपिल यादव