भोजीपुरा, बरेली। भोजीपुरा पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पिकअप मे भरा हुआ बिजली का तार, तार काटने के औजार, एक बाइक, एक देसी तमंचा, 35 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई है। प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार को ग्राम सिंघाई कायस्थान की नहर के पास से नन्हे, हसमत खां, आबिद, रहमत खां, नाजिर और विक्रम कुमार साहू उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इनके कब्जे से एक 315 बोर का देसी तमंचा, एक कारतूस, एक पिकअप में बिजली का तार, 35 हजार रुपए और एक बाइख बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि इस गैंग का लीडर नन्हे खां है। जो पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह, एसआई विकास यादव,अली मियां जैदी, सिपाही सलेख, राहुल, मनीष मलिक, सुमित, दीपक शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव