भोजनालय मे सफाई व प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने शनिवार को फतेहगंज पश्चिमी थाने का बार्षिक निरीक्षण किया। चौकीदार को ठंड से बचने को लेकर कम्बल वितरण किए गए। भव्य तरीके से सजाए गए थाना को देखकर जहां तारीफ की। खामियां को दुरस्त करने के लिए थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह को निर्देशित किया। थाना परिसर मे शस्त्र व अभिलेखों के रखरखाव व परिसर की साफ सफाई देखी। अभिलेखों के रख-रखाव, महिला हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष, भोजनालय व साफ-सफाई आदि की व्यवस्था परखी। भोजनालय मे प्रकाश व सफाई व्यवस्था की कमी मिली। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दाैरान पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने खामियों को दुरुस्त करने के लिए भी निर्देश दिए। वही उन्होंने कहा कि थाने मे आने वाले महिला फरियादियों के साथ पुलिस मधुर व्यवहार करे, उनकी शिकायतों का समय पर गुणवत्तापूर्वक समाधान कराया जाना सुनिश्चित करे। थाना क्षेत्र मे अपराधियों की निगरानी की जाए। क्षेत्र मे नशा तस्करी पर पूर्णतः रोक लगाई जाए। लंबित विवेचनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। मिशन शक्ति के तहत महिला अपराध और साइबर अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। करीब तीन घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान सभी पुलिस कर्मी अनुशासित दिखे। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह, चौकी इंचार्ज अनूप सिंह सहित बीट प्रभारी व थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *