फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। भाई बहन के प्यार का प्रतीक दूज का त्योहार शनिवार को मनाया गया। बहनों ने भाइयों को तिलक कर सुख समृद्धि की कामना की। तो वहीं भाइयों ने भी बहनों को गिफ्ट दिए। दूर दराज रहने वाले भाइयों के पास जाने के लिए बहनों को मशक्कत करनी पड़ी। भैया दूज के पर्व पर ट्रेनों और रोडवेज बसों में जबरदस्त भीड़ नजर आई। एक नंबर प्लेटफार्म पर यात्री ही यात्री नजर आ रहे थे। दो साल के बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमी तब लोगों में फिर से त्यौहार मनाने का उत्साह नजर आया। भैया दूज पर ट्रेनों में अच्छी खासी भीड़ बढ़ गई। भाई-बहन के स्नेह पर्व पर रोडवेज और सैटेलाइट बस स्टैंड पर भी बसों में यात्रियों के चढ़ने के लिए मारामारी जैसे हालात नजर आए। हालांकि सभी बस स्टैंड पर यात्रियों को जानकारी देने के लिए अनाउंसमेंट काउंटर पर 4-4 टीम भी तैनात कर दी गई। जिससे बाहर में आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो। जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरपीएफ -जीआरपी की 5 टीमें भी लगा दी गई है। शहर व कस्बो मे जाम का झाम लोगों को न झेलना पड़े इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन की भी व्यवस्था की लेकिन इसके बाद भी कई जगह जाम लग गया। शहर के पुराना बस अड्डा व सेटेलाइट बस अड्डे पर यात्रियों की जमकर भीड़ देखने को मिली। वहीं फतेहगंज पश्चिमी में भी भैया दूज पर काफी भीड़ देखने को मिली। ऑटो व प्राइवेट बसों की हालत यह थी कि यात्री बस के अंदर पैर रखने की जगह की तलाश में खड़े-खड़े यात्रा करने को मजबूर हो गये। वहीं फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने कस्बे के अंदर वाहन रोकने के लिए दोनों तरफ के रोड को ब्लॉक किया गया था। जिसमें जाम की स्थिति से निपटने के लिए कस्बे मे टेंपो, बस को नहीं आने दिया जा रहा था। लेकिन सवारियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सवारियों को 500 मीटर पैदल दूरी तय करके बस ऑटो मिल रहे थे। भाई बहन के पवित्र प्रेम का पर्व भैया दूज पर भाई के माथे पर तिलक मिठाई और गोला दिये जाने की परंपरा है। इसी के चलते मिठाई और गोला की जमकर बिक्री हुई। भैया दूज के मौके पर मिठाई का बाजार पूरी तरह से गुलजार है। भाइयों को देने के लिए बहनें मिठाई खरीद रही हैं। सुबह से ही मिठाई की दुकानों पर अच्छी भीड़ नजर आ रही है। दुकानों को खूब सजाया भी गया है। गली-मोहल्ले की मिठाई की दुकानों पर भी रोज से तीन-चार गुना ज्यादा भीड़ है। मेवा की दुकानों पर भी सुबह से ही लोगों का आना जाना लगा हुआ है। मेवे के पैक की खूब बिक्री हो रही है। इसके अलावा गिफ्ट पैक, मोबाइल और कपड़ों की दुकानों पर भी रोज से ज्यादा भीड़ है।।
बरेली से कपिल यादव