भैया दूज को लेकर ट्रेनों-बसों मे उमड़ी भीड़, चढ़ने को धक्का-मुक्की, ट्रेनों ने खूब कराया यात्रियों को इंतजार

बरेली। भैया दूज पर्व के चलते रविवार को ट्रेनों और बसों मे जबर्दस्त भीड़ रही। बसों और ट्रेनें में भी कम पड़ गई। चढ़ने को लेकर मारामारी और धक्कामुक्की हो रही थी। बरेली जंक्शन पर राज्यरानी और त्रिवेणी एक्सप्रेस में पैर रखने की जगह नही थी। जिसको जहां जगह मिल रही थी। वही घुस रहे थे। कई यात्री कोच में चढ़ने को लेकर आपस में भिड़ गए। सिपाहियों ने समझाकर शांत कराया। इतनी भीड़ थी, ट्रेन से उतरने को लोगों के लिए मशक्कत करनी पड़ी। पुराना रोडवेज और सेटेलाइट पर भी भीड़भाड़ हो गई। बस में सीट पर कब्जा करने को यात्री खिड़कियों से घुसते हुए नजर आए। सवारियों के आगे बसें भी कम पड़ गई। हालांकि वहां मौजूद अधिकारियों ने तत्काल व्यवस्था कराई। लोकल रूटों के अधिक यात्री थे। त्योहार पर स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की सहुलियत को चलाई गईं। लेकिन स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई। रविवार को भैया दूज के पर्व पर स्पेशल ट्रेनों ने खूब इंतजार कराया। 11-11 घंटे की देरी से ट्रेनें पहुंचीं। नियमित ट्रेनों ने भी खूब इंतजार कराया। रविवार को (04313) हरिद्वार स्पेशल 11:30 घंटा लेट हो गई। सुबह 11:25 बजे न आकर रात 23:55 बजे आई। (04067) दिल्ली स्पेशल 11:25 बजे न आकर छह घंटे की देरी से 17:32 बजे पहुंची। (04032) सहरसा स्पेशल 2:30 घंटा देरी से 10:10 बजे न पहुंचकर 12:40 बजे पहुंची। (15909) अवध असम एक्सप्रेस और (12369) कुंभ एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से न आकर विलंब से जंक्शन आई। ऐसे में तमाम यात्रियों को टिकट कैंसिल कराने पड़े। दिल्ली स्पेशल और हरिद्वार स्पेशल के 258 यात्रियों ने टिकट कैंसिल करा दिए। दूसरी ट्रेनों से गंतव्य को रवाना हुए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *