बरेली। बुधवार की सुबह बरेली नैनीताल हाइवे पर सेमीखेड़ा के पास रोडवेज बस और भूसा भरी ट्राली टकराई। इस भीषण हादसे में कई घायल हो गए। दरअसल टक्कर से बस का शीशा टूट कर यात्रियों पर गिरा। कई यात्री चोटिल हो गए। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। परिवहन निगम के मुताबिक यूपी रोडवेज की बरेली डिपो की बस हल्द्वानी जा रही थी। बस सेमीखेड़ा के पास पहुंची।तभी आगे चल रहे भूसा भरे ट्रैक्टर ट्राली चालक ने अचानक से ट्रैक्टर को मोड़ दिया। जिससे ट्राली का पिछला हिस्सा बस मे घुस गया। जानकारी के अनुसार बस का शीशा टूटकर आगे बैठे 5- 6 यात्रियों पर गिरा। यात्री जख्मी हो गए। चालक को भी चोट आई। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंची ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। चालक द्वारा परिवहन निगम कंट्रोल को सूचना दी गई। बरेली से एआरएम में टीआई टीम से साथ मौके पर पहुंचे। जिन यात्रियों को अधिक चोट थी उनको इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। बस चालक द्वारा मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। मामले मे पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। बस चालक केस दर्ज करवाएगा। बस चालक के मुताबिक ट्रैक्टर वाले के गलत तरीके से मोड़ने से बस उसमें जा घुसी। घायल यात्रियों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस इलाके के सीसीटीवी की भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव