आजमगढ – जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छतरपुर खुशाल गांव में बीती रात में भूमि विवाद में पोते ने दादी को गोली मार कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में परिजनों ने सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां से हायर सेण्टर रेफर कर दिया गया है और आरोपी समेत सहयोगी गोली मारने के बाद फरार हो गये। देवर दुखहरन पुत्र खरभान द्वारा जीयनपुर कोतवाली में 3 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई जिस पर जीयनपुर पुलिस ने धारा 307, 504, 506 के तहत मुकदमा कायम कर आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ भगवंती देवी पत्नी स्वर्गीय साधु यादव उम्र लगभग 65 साल ग्राम छतरपुर खुशहाल अपने तीन पुत्रों में एक पुत्र के साथ अलग रहती है। जबकि पप्पू और प्रभुनाथ एक साथ रहते हैं। रात्रि लगभग 9 बजे जमीन के विवाद में दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं होने लगी। इसी दौरान पोता अमरेंद्र यादव पुत्र प्रभुनाथ व उसके मित्र निवासी स्थानीय रवि पुत्र कमलेश, रामकरन पुत्र बहादुर ने गोली मार दी गोली भगवंती देवी के कंधे में लगी। तड़पकर जमीन पर गिर पड़ी और तड़पने लगी। परिजनों ने तत्काल प्राइवेट वाहन से सदर अस्पताल भिजवाया जहां से रेफर कर दिया गया। पूर्व में भी जमीनी विवाद में कई बार मारपीट हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ देवर दुखहरन ने भगवंती देवी को लगभग 10 साल पहले एक जमीन बैनामा कर दी थी उसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। कोतवाल देवानन्द ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़