बाड़मेर /राजस्थान- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट सत्र घोषणाओं के अनुसार राज्य सरकार द्वारा आमजनता के लिए मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं में आजकल भूमाफियाओं द्वारा जानबूझकर रोड़ा अटका रहे हैं। इससे त्रस्त होकर दानजी की होदी क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने पिछले दिनों जिला कलेक्टर को सौपें ज्ञापन के अनुसार विधायक मेवाराम जैन द्वारा विधायक कोष द्वारा तीन दर्जन सड़को पर दस करोड़ रुपये के आदेश जारी हुआ उसमें एक सड़क दानजी की होदी मुख्य सड़क से सुथार समाज बालिका छात्रावास तक वाया आईटीआई होकर एक किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुईं और भूमाफियाओं ने तीन चार दशकों से कृषि भूमि पर पहले कालोनी काटकर लोगों को बसाकर बाद में उपखंड अधिकारी बाड़मेर से 2008 में स्टे लेने के बावजूद भी रामलाल ने लोगों को रजिस्ट्री करवाया है, राजस्व रिकॉर्ड देखकर नियमानुसार उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होगी और कालोनी के लोगों को स्टाम्प पेपर्स पर प्लांट बेचकर आवासीय क्षेत्र विकसित किया लेकिन रजिस्ट्री की लागत ज्यादा आने का डर दिखाकर बोले की खातेदार तो हम ही है और कोई और नहीं, वक्त बदला और खातेदार ने भी गिरगिट की तरह रग बदला कारण हमारे नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में कृषि भूमि दर्ज होने के कारण कालोनी में जमीन कम पड़ रही है और तीस फिट की सड़क को बीस की कर दो ताकि कुछ न कुछ सरकारी मुआवजा या फिर प्लाट वालो से कुछ न कुछ जरूर मिलेगा।
भूमाफियाओं से थक हारकर कालोनी वालों ने मिलकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से शिकायत करने के बाद खातेदार सड़क निर्माण रूकवाने और समझोता करने के दबाव बना रहे हैं और हमारे नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में कृषि भूमि दर्ज होने के कारण ये सड़क बहुत जल्दी ही आपको ऊखाड़ कर दिखाएंगे देखें कैसे आपको राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधाएं कैसे मिलेगी ।
इस दौरान सुथार समाज बालिका छात्रावास के व्यवस्थापक और कालोनी विकास समिति के अध्यक्ष भाखरा राम जोपिग, पुरूषोत्तम जागिड़, मदनलाल जागिड़, नारायण जागिड़, महेंद्र सिंह, बृजभूषण शर्मा, जगदीश जागिड़, जोगेंद्र जागिड़, भौमा राम,भूरा राम जागिड़,गजेंद्र, जसराज, चन्द्र प्रकाश, सोनू जागिड़, मनोज जागिड़, प्रकाश जागिड़ हनुमान जागिड़ , दिलीप कुमार, सवाई राम, जूझार, हरजी राम ओगाला सहित कई लोग उपस्थित रहें।
– राजस्थान से राजूचारण