फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन में जहां निचले तबके को दो वक्त का भोजन जुटाना भारी हो गया है। ऐसे में पशुओं और बेजुवान जीवों के सामने भी खाने की समस्या हो गई है। भूख से बंदर और कुत्ते हिंसक हो रहे हैं। सर्वधर्म सेवा समिति के पदाधिकारियो ने सिटी श्मशान भूमि परिसर में बंदरों को केला एवं चने खिलाये। संस्था की अध्यक्षा डॉक्टर बीना जायसवाल ने लोगों से बंदरों को केला,चना,रोटी खिलाने की अपील की और कहा कि यह मूक पशु है। इनका ध्यान हम सब को रखना चाहिए। इस दौरान उपाध्यक्ष मनीषा गुप्ता, संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय, संरक्षक योगेश जायसवाल, मीडिया प्रभारी अमित अरोरा, ज्ञानेश साहू, मनोज रस्तोगी, शिव कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।।
– बरेली से कपिल यादव