भुता-बीसलपुर मार्ग पर कार की टक्कर से दो मौसेरे भाइयों की मौत

भुता, बरेली। जनपद के भुता-बीसलपुर मार्ग पर रसूला चौराहा के पास तेज रफ्तार इको कार की टक्कर से बाइक सवार युवक और उसका मौसेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कार चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम कौवा खेड़ा निवासी मोनू पुत्र मनोहर (14) और शिवम (24) निवासी जसवंती मौसेरे भाई थे। मंगलवार सुबह करीब छह बजे दोनों कौवा खेड़ा से बरेली शहर स्थित एक अस्पताल में काम करने जा रहे थे। बरेली की तरफ से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक चला रहे शिवम 20 मीटर दूर जाकर गिरे। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। एक साथ दो मौतों से से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। मोनू पांच भाई बहनों में से चौथे नंबर का था। शिवम व मोनू दोनों मजदूरी आदि का कार्य करते थे।
टेंपो और बाइक मे भिड़ंत, युवक की मौत, दो लोग गंभीर घायल
शीशगढ़। मानपुर पुलिस चौकी के पास टेंपो और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त और टेंपो चालक घायल हो गया। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। गांव कुतुबपुर निवासी हरेन्द्र राठौर (19) बाइक से दोस्त कनकपुरी निवासी रवि मौर्य के साथ मंगलवार को रुद्रपुर जा रहे थे। मानपुर चौकी के पास टेंपो और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे मे बाइक सवार हरेन्द्र राठौर, रवि मौर्य और टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया, मगर रास्ते में हरेंद्र की मौत हो गई। हरेंद्र चार भाई बहनों में तीसरे नंबर के थे। थाना प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *