शाहजहांपुर- शाहजहाँपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के बंथरा गुरुद्वारे के पास एक कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया जाम प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार कार अचानक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के अंदर बैठे लोग बुरी तरह फंस गए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।फिलहाल मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा