भीषण गर्मी में रोडवेज की बस में लगी आग: यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

राजस्थान- राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार दोपहर हाईवे पर यात्रियों से भरी एक चलती बस में आग लग गई. जिले के मानपुर की पुलिया पर हुए इस हादसे में लोगों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. यह आग तब लगी जब राजस्थान रोडवेज की बस हाईवे के ओवर ब्रिज के ऊपर से गुजर रही थी. आग लगने के साथ ही बस में अफरातफरी मच गई, यात्री चलती बस से कूदने लगे. वहीं ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए समय रहते बस को रोकने में कामयाबी हासिल की और सभी यात्री सकुशल बाहर आ सके.यह बस दौसा डीपो की बताई जा रही है. हादसे के समय बस भरतपुर की ओर से दौसा आ रही थी. सूचना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. बताया जा रहा हैं कि आग सम्भवत इंजन के अधिक गर्म जाने के कारण लगी है. लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई हैं.

आसमान से बरस रही है आगपिछले कुछ दिनों से राजस्थान में दिन का तापमान बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को प्रदेश में अधिकतम पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बूंदी में सर्वाधिक 48 डिग्री तो धौलपुर, चित्तौड़गढ और झालावाड़ में पारा 47 से ऊपर रहा. वहीं राजधानी जयपुर में सीजन का सबसे गर्म रहा. मंगलवार को जयपुर में अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *