के युबा समाज सेबी रिजवान मंसूरी उर्फ़ छोटू टाइगर ने नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास तकिया मैदान में हर साल की भाँति इसवार भी भीषण गर्मी के समय निशुल्क प्याऊ खुलवाकर इसका शुभारम्भ किया इस प्याऊ का शुभारम्भ करती हुई नगर पालिका परिषद कोंच की अध्यक्षा डा.सरिता आनंद अग्रवाल ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना बहुत बड़ा पुण्य का काम होता है बास्तव में यह प्याऊ खुलना जनहित का काम है इस प्याऊ के खुल जाने से बाजार में आने जाने बाले राहगीरों को इसका फायदा होगा समाज सेवी जाने माने चिकित्सक और शिक्षा विद डा.आर बी जैन ने कहा कि इस भीषण गर्मी में यह पानी की प्याऊ लोगो के लिये बरदान साबित होगी गर्मी के इस मौसम में पानी की बहुत आवश्यकता होती है यह कार्य वास्तव में एक जनहित बाला कदम है स पा नेता प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू ने कहा कि छोटू टाइगर ने जनहित में यह कार्य किया है इस पानी की प्याऊ खोलकर प्यासों को पानी पिलाने का एक सराहनीय प्रयास है उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में सभी को भागीदारी करना चाहिये इस कार्यक्रम के आयोजक जवाहर नगर की सभासद सितारा बेगम के प्रतिनिधि छोटू टाइगर ने कहा कि मेरे मन में हमेशा जनता के लिये कुछ न कुछ करने का प्रयास रहता है इस पानी की प्याऊ के लग जाने से राहगीरों प्यासों को इसका लाभ मिलेगा साथ ही पानी पीने का कोई शुल्क आदि नहीं लिया जाता है ग़रीबों की सेबा करने के लिये वह हर समय तत्पर रहते है मेरा प्रयास रहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो का भला कर सकूँ इस अवसर पर रामनाथ कुशबाहा बाबू जी तुलसीराम वर्मा नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल सभासद पुष्पेन्द्र सलोनिया सुशील रजक भारत यादव मनोज गुप्ता अनिल पटेरिया मुवारिक कुरैशी दंगल यादव रबि कान्त कुशबाहा मु.जाहिद भाई गुड्डू सर्राफ सुल्तान राईन अरबिंद खटीक शशांक श्रीवास्तव संजय लोहिया अज्जू तिवारी अजय भास्कर छोटू कुशबाहा आमिर खान अर्पित राठौर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और इस प्याऊ पर पानी पीने बालों की भी भारी भीङ जमा हो गयी थी।
-अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन