शेरगढ़, बरेली। शेरगढ़ मे रहा चलते राहगीरों को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के जल सेवा शिविर मे गर्मी से बेपरवाह स्काउट गाइड दिन भर जल सेवा मे लगे रहे। लोगों ने वेइंतहा गर्मी में किए जा रहे कार्य को सलाम किया। स्काउट गाइड की ओर से ब्लॉक शेरगढ़ क्षेत्र मे भुड़ासी, चठिया सहित क्षेत्र के कई गांवों मे प्यासे राहगीरों को ठंडा पानी पिलाकर प्यास बुझाई गई। सुबह से ही स्काउट गाइड टोलियां बनाकर कार्य में जुट गए थे। जिसमें परिषदीय विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों मे सेवा का भाव जाग्रत हुआ और साथ ही इस भीषण गर्मी में राहगीरों ने इन नौनिहालों की इस पुण्य कार्य की सराहना की। जिसमे विद्यालय के स्टाफ द्वारा भी सहायता की गई। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह भी मनाया गया। शेरगढ़ मे ब्लाक स्काउट मास्टर चित्रसेन, विद्यालय के इन्चार्ज अध्यापक योगेश कुमार, गाइड कैप्टन गरिमा कटियार, गीता रानी, प्रीति गंगवार, रितु मौर्या जल सेवा शिविर में सहयोग किया।।
बरेली से कपिल यादव