बरेली। भीषण गर्मी मे जहां हर कोई परेशान है। वही जंक्शन पर ट्रेनों की लेटलतीफी इस आग में घी डालने का काम कर रही है। शनिवार को भी ट्रेनों की लेटलतीफी जारी रही। सबसे अधिक समर स्पेशल ट्रेनें साढ़े 18-18 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची। वही कुछ नियमित व साप्ताहिक ट्रेनें भी निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंचीं। शनिवार को 04681 जम्मूतवी समर स्पेशल साढ़े 18 घंटे, 04313 देहरादून समर स्पेशल 10 घंटे 15 मिनट, 04722 बीकानेर समर स्पेशल नौ घंटे, 04073 नई दिल्ली स्पेशल गरीब रथ समर स्पेशल नौ घंटे, 15654 गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस आठ घंटे 40 मिनट, 12204 सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, 04311 देहरादून समर स्पेशल साढ़े पांच घंटे, 13009 दून एक्सप्रेस दो घंटे, 04003 नई दिल्ली समर स्पेशल साढ़े छह घंटे, 05050 छपरा समर स्पेशल पांच घंटे, 13152 कोलकाता एक्सप्रेस पांच घंटे, 12492 मोरध्वज एक्सप्रेस पांच घंटे 17 मिनट, 04517 चंडीगढ़ स्पेशल चार घंटे 50 मिनट, 22551 जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 13429 आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस दो घंटे 46 मिनट की देरी से जंक्शन पहुंची।।
बरेली से कपिल यादव