बिहार- वैशाली जिले के पातेपुर थाने की रेपुरा और मंडईडीह गांव के बीच एक नहर के सटे ग्रामीण सड़क पर हरियाणा से मंगाई गई शराब की बड़ी खेप को पुलिस शनिवार की मध्य रात्रि में पकड़ी ।मिली खबर के अनुसार रात में थानाध्यक्ष अजय कुमार को किसी ने गुप्त सूचना दी कि शराब की बड़ी खेप आई हुई है ।वह एसआई अरुण कुमार झा एवं सैप के जवान को वहां छपामारी का निर्देश दिया ।रात के लगभग 2 बजे जब वहां पुलिस पहुंची तो वाहन की रोशनी पर देखा कि ट्रक पर से शराब की कार्टून उतारी जा रही है ।जब तक पुलिस घटनास्थल पर गई तब तक पुलिस की आते देख शराब कारोबारी ट्रक पर लदी शराब छोड़ भाग गये ।पुलिस ने ट्रक पर रखी शराब को जप्त कर थाने पर ले गई ।पुलिस के अनुसार ट्रक के डाले में ऊपर से पत्थर की ईंट रखी हुई थी और ईंट के नीचे डाला में ही कोठली के आकार की बनी हुई बॉक्स में 354 कार्टून शराब रखी हुई थी ।बरामद शराब 3049 लीटर शराब पाई गई जिसका कीमत लाखों रुपये आंकी गई है ।राजस्थान की बारह चक्के की ट्रक से शराब यहां लाई गई थी ।अब तक की सबसे बड़ी खेप की शराब पुलिस बरामद करने में सफलता पाई है ।थानाध्यक्ष के अनुसार पुलिस गाड़ी ऑनर की पहचान कर कार्रवाई करेगी ।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार