आजमगढ़ – तरवां थाना पुलिस ने स्वाट टीम के साथ भारी मात्रा मेंअवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। अवैध शराब के साथ एक महिला समेत तीन लोग भी गिरफ्तार किये गए हैं। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ रविशंकर छवि द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब के सम्बन्ध मे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुभाष चन्द्र गंगवार के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक, तरवाॅ यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह, प्रभारी स्वाट उपनिरीक्षक श्री राजेश उपाध्याय मय स्वाट टीम व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा अभियान के क्रम में ग्राम टेहुवाॅ खास स्थित फिरतू यादव के ट्यूबेल से भारी मात्रा मेे अवैध अग्रेजी शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बध में थाना स्थानीयपर मु0अ0सं0-68/18 धारा 272/ 273/ 419/ 420/ 467/468/471 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम व 53 कापी राईट एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार हुए लोगों में मिन्टू यादव पुत्र फिरतु यादव, विक्की यादव पुत्र फिरतु यादव और कंसा यादव पत्नी राम निहोरी यादव शामिल हैं जबकि एक रणधीर यादव पुत्र राम निहोरीयादव फरार हो गया है। सभी अभियुक्त ग्राम टेहुवाॅ खास, थाना-तरवाॅ, के निवासी हैं। छापेमारी में पुलिस ने 08 लाख मूल्य की कुल 1541 लीटर शराब बरामद की है। जिसमे पार्टी स्पेशल विस्की -36 पेटी (1728 शीशी), क्रेजी रोमियों विस्की -135 पेटी (6480 शीशी) और दो बोरी में (350 शीशी) शराब थी।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़