बरेली। भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान मे आतंकियों को ठिकाने ध्वस्त किए जाने की खुशी मे सिविल लाइंस स्थित दरगाह नासिर मियां पर सज्जादानशीन ख्वाजा सुल्तान अहमद नासरी की सरपरस्ती में कार्यक्रम हुआ। वही दूसरी ओर भारतीय सेना के शौर्य के लिए उनके उत्साहवर्धन और उनके प्रति संपूर्ण समर्थन मे राष्ट्रीय एकता को निभाते हुए द शौर्य सोशल वेलफेयर सोसाइटी, रोटरी क्लब वेस्ट, इनर व्हील क्लब, पैरेंट एसोसिएशन आदि ने डीडीपुरम स्थित शहीद चौक पर कार्यक्रम किया। ऑपरेशन सिंदूर का प्रतीक चिन्ह हथेली पर लगाकर सेना का उत्साहवर्धन किया। भारत माता की जय के नारों का जयघोष किया। द शौर्य सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सचिव डॉ. बिंदिया सक्सेना, अध्यक्ष सरताज बहादुर, डॉ. सौरभ, डॉ. हरवेंद्र, रोटरी क्लब वेस्ट से विवेक मेहरा, राजगोपाल खट्टर, दीपक गोयल, अजय शर्मा, जगदीश अरोरा, श्याम अरोरा, इनर व्हील क्लब मर्करी से रचना सक्सेना, पैरेंट एसोसिएशन से अंकुर सक्सेना, डॉ. सौरभ, अलका जौहरी, आशी, अंशिका मौजूद रही। वहीं, आठवीं यूपी बालिका बटालियन की एनसीसी कैडेट्स की ओर से गुरुवार को प्रेम निवास के आश्रय स्थल जाकर फल मिठाइयां और नमकीन आदि का वितरण कर ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों पर गर्व जताया। वहां रहने वाले बच्चों और वयस्कों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया। लेफ्टिनेंट वंदना शमां ने बताया कि भारतीय सेवा ने प्रत्येक भारतीय की अस्मिता और गौरव को बढ़ाने का कार्य किया है और इसीलिए एनसीसी कैडेट्स ने गुरुवार को फल, मिठाइयां नमकीन आदि वितरित करके भारतीय सेना के उपलब्धि पर गर्व की अभिव्यक्त किया। भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान में आतंकियों को ठिकाने ध्वस्त किए जाने की खुशी में सिविल लाइंस स्थित दरगाह नासिर मियां पर सज्जादानशीन ख्वाजा सुल्तान अहमद नासरी की सरपरस्ती में कार्यक्रम हुआ। सज्जादानशीन ने कहा कि भारतीय सेना पर गर्व है। शाने अली कमाल मियां साबरी नासरी ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत कर दहशतगर्दी को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इसी खुशी में दरगाह पर मिठाई बांटी गई। पम्मी खां वारसी ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी और विग कमांडर व्योमिका सिंह की हिम्मत और हौसले को सलाम है। शाहिद रजा नूरी, अहमद उल्लाह वारसी, शाहिद कुरैशी साबरी, दिलशाद कल्लन साबरी, हसनैन, रिजवान, अनीस साबरी, सलीम साबरी, नईम साबरी, अकील पहलवान, इमरान अली खान, जावेद आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव