भारत विकास परिषद का प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न, 11 जून से शुरू करे रक्तदान शिविर

बरेली। भारत विकास परिषद उत्तर मध्य क्षेत्र-1 रुहेलखंड पूर्वी प्रांत की प्रांतीय प्रशिक्षण कार्यशाला चौपुला-लौह पुरुष भारत रत्न वल्लभ भाई पटेल चौक रोड स्थित होटल डिप्लोमेट मे आयोजित हुई। भारत विकास परिषद के प्रान्तीय महासचिव राहुल यदुवंशी ने बताया कि कार्यशाला मे रुहेलखण्ड पूर्वी प्रांत के बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं से आए लोगो ने प्रशिक्षण लिया। साथ ही वर्ष भर के आगामी कार्यक्रमों और गतिविधियों की रूपरेखा भी बनाई गई।मुख्य अतिथि उत्तर मध्य क्षेत्र-1 के क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश, अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव भगवान सहाय अग्रवाल, राष्ट्रीय महासचिव (पर्यावरण) डाॅ. नितिन दालभ, क्षेत्रीय सचिव (सेवा) अजय अग्रवाल, सदस्य-राष्ट्रीय प्रकल्प समिति-भारत को जानो प्रतियोगिता नरेंद्र अरोड़ा, क्षेत्रीय सचिव वित्त प्रवीण गर्ग, और सदस्य राष्ट्रीय प्रकल्प समिति महिला एवं विकास पाला मेहता का प्रमुख वक्ताओं ने अपना उद्बोधन और मार्गदर्शन दिया। कार्यशाला की अध्यक्षता भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष संजीव जौली ने की। प्रशिक्षण चार सत्रों में चला और जलपान और भोजन की व्यवस्था की गई। प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी ने सभी जनपदों में सभी शाखाओं से 11 जून से स्वैच्छिक रक्तदान अभियान की अपील की। हिमांशु छाबड़ा, ज्योति खुराना, डाॅ. पंकज शर्मा, डाॅ. अनिल सक्सेना, ई.पंकज अग्रवाल, पंकज शर्मा सहित जनपदों के लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *