भारत रक्षा दल के मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में पीड़ित किसानों ने मण्डलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़: भारत रक्षा दल के मण्डल अध्यक्ष मोहम्मद अफजल के नेतृत्व में गुरूवार को निर्माणाधीन फोरलेन गोरखपुर-वाराणसी वाया मऊ एनएच -29 के अर्न्तगत आने वाले ग्राम- कादीपुर, भैसाखरग, नवली, तारनपुर फरसना के पीड़ित किसानों ने मण्डलायुक्त आजमगढ़ मण्डल को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने गजट से अधिक अधिग्रहित किये जा रहे भूमि का मुआवजा दिये जाने की मांग की जो निर्माणाधीन फोरलेन एनएच -29 के कार्यदायी संस्था जे.पी. एसोसिएट व सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा नहीं दिया जा रहा है जबकि भूमि अधिग्रहित किये हुए लगभग 5 माह हो चुका। मण्डलायुक्त आजमगढ़ मण्डल ने समस्या के जल्द से जल्द निस्तारण का पीड़ितों को भरोसा दिया।
ज्ञापन सौपने वालों में भारत रक्षा दल के मण्डल अध्यक्ष मोहम्मद अफजल, हरेन्द्र नाथ तिवारी, प्रभावती देवी, मंजू चौहान, हरवंष चौहान, छोटेलाल सोनकर, दिनेष यादव, संतोष विष्वकर्मा, रामाषीष विष्वकर्मा, धर्मवीर विष्वकर्मा, अष्वनी कुमार सेवालाल चौहान, विक्की षर्मा, रविप्रकाष, राजकिषोर सिंह, निषीथ रंजन तिवारी आदि प्रमुख लोग थे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *