सहारनपुर – हाल ही मै सहारनपुर करबला के प्रबंधक तालिब ज़ैदी ने चार्ज संभाला है जिसके बाद वहाँ काफी सुधार हुए है, इसी सिल सिले मे दिनांक-09/06/22 को एक मजलिस का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या मे लोग शामिल हुए यहाँ यह भी उल्लेखनीय है की 50 साल के बाद यहाँ पहली बार मजलिस की गई जिसको मौलाना मोहम्मद हुसैनी ने ख़िताब फ़रमाया उन्होंने अपनी तक़रीर मे भारत की एकता और अखंडता की बात कि उन्होंने कहाँ कि भारत मे राम का भी सम्मान होगा और रहीम का भी यही हमारी सस्कृति का हिस्सा है साथ ही उन्होंने करबला का महत्व बताया और लोगो से अपील की कि वह अब इस करबला को हमेशा आबाद रखे ।
मजलिस मे आसिफ अल्वी , डा.अथर अब्बास, अहमद अब्बास, शादाब आब्दी, रविश आब्दी, दानिश आब्दी मुतवल्ली छोटा इमामबाड़ा सहारनपुर, अम्मार आब्दी, फरमान आब्दी, रियाज़ आब्दी, रिहान आब्दी, आज़म नकवी, सन्नी मिर्ज़ा, दानिश ज़ैदी, अशरफ़ अली, लवी ज़ैदी, आमिर अली ,रियासत अली सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे ।
– सहारनपुर से रविश आब्दी