चंदौली – हिंदुस्तान का पाकिस्तान ना बने इसके लिए जम्मू कश्मीर से निकाली गई भारत बचाओ यात्रा शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंची।
मुख्यालय पहुंचने से पूर्व यात्रा का जगह जगह जोरदार स्वागत हुआ । यह यात्रा जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर निकाली गई है जो आज 14 दहवें दिन चंदौली जनपद पहुंची।
यह यात्रा हम दो हमारे दो तो सबके दो के नारे के साथ निकाली गई है ।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाए और भारत को बचाया जाए इसके लिए निकाली गई । यात्रा जहां-जहां जा रही है वहां लोगों से हस्ताक्षर अभियान चलाकर उनका समर्थन लिया जा रहा है।
यह यात्रा कुल 70 दिनों की है कन्याकुमारी पहुंचने के बाद यात्रा पुनःदिल्ली जाएगी और 10 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर के साथ केंद्र सरकार से भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की जाएगी । जब यह रथयात्रा चंदौली पहुंचा तो लोगों का इसे अपार समर्थन मिला ।
यह यात्रा सुदर्शन न्यूज़ चैनल के मालिक सुरेश चौहान की अगुवाई में निकाली जा रही है।
रिपोर्ट-: सुनील विश्राम