बरेली। भारत-पाकिस्तान के बीच चली आ रही तनातनी का रेल यातायात पर असर पड़ा है। भारत-पाकिस्तान के बिगड़े हालातों के चलते रेलवे ने ट्रेनों के संचालन में फेरबदल किया है। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई ट्रेनों को रद और शार्ट टर्मिनेट किया है। अमृतसर, पंजाब, जम्मू, पठानकोट आदि जगह बार्डर के सटे इलाके में बममारी और फायरिंग के चलते ब्लैक आउट भी है। हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्स. को रद किया गया है। दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस को चार दिनों के लिए शार्ट टर्मिनेट किया गया है। बदलाव का असर बरेली, मुरादाबाद मंडल और मुख्यालय से गुजरने वाली चार ट्रेनों पर पड़ा है। बरेली- मुरादाबाद रेल मार्ग की नौ ट्रेनों प्रभावित रहेंगी। वही यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से चलाई गई समर स्पेशल ट्रेनें ही परेशानी का सबब बन गई है। रविवार को डाउन लाइन की करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची। 05578 सहरसा स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 11 घंटे 30 मिनट की देरी से स्टेशन पहुंची। इसके अलावा 05050 अमृतसर-छपरा स्पेशल ट्रेन 15 घंटे, 12588 जम्मूतवी- गोरखपुर-अमरनाथ सुपर फास्ट एक्सप्रेस पांच घंटे, 03312 धनबाद स्पेशल तीन घंटे 30 मिनट, 04502 पटना स्पेशल 17 घंटे की देरी से पहुंची। इसी तरह से 04203 वाराणसी स्पेशल तीन घंटे 30 मिनट, 12204 सहरसा गरीब रथ 2 घंटे 45 मिनट, 04303 योगनगरी स्पेशल 2 घंटे 45 मिनट और 04011 दिल्ली समर स्पेशल 12 घंटे देरी से बरेली जंक्शन पहुंची। यात्रियों के अनुसार नियमित ट्रेनों की तुलना में करीब 10-15 फीसदी किराया अधिक लेने के बाद भी समर स्पेशल ट्रेनें देरी से पहुंचा रही हैं। ऐसे में आपात स्थिति के यात्रियों के लिए रोडवेज और निजी वाहन का सहारा लेना पड़ रहा है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि हरिद्वार-अमृतसर के बीच चलने वाली जनशताब्दी (12053-54) ट्रेन भी दस मई यानी रद रही। जबकि जननायक एक्सप्रेस-15211-12 को बीच रास्ते में स्थगित किया है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर ने 15016 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 13 मई और 15015 अमृतसर- लालकुआं एक्सप्रेस का 14 मई का निरस्तीकरण रद्द कर दिया गया है। 12208 जम्मू तवी-काठगोदाम एक्सप्रेस गाड़ी 11 मई तथा 12207 काठगोदाम – जम्मूतवी एक्सप्रेस गाड़ी को 13 मई संचालित की जाएगी। यह दोनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर ही संचालित होंगी। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के कासगंज-बधारी कलां रेल खंड पर सीमित ऊंचाई वाले सब-वे (एलएचएस) के निर्माण के चलते सोमवार सुबह 5:30 से 07:30 बजे तक दो घंटे का पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लागू किया जाएगा। इसकी वजह से दो ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इस दौरान प्रोटेक्शन प्लेट की लांचिंग की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव