बरेली। भारत विकास परिषद की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद भायंदर पश्चिम स्थित केशव सृष्टि भवन सभागार मुम्बई मे सम्पन्न हुई। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) चेयरमैन रह चुके आदर्श कुमार गोयल को परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। बैठक मे आरएसएस के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल ने कहा कि जब कोई देश स्व के आधार पर खड़ा होता है तो उसकी प्रगति को कोई रोक नही सकता है। यह निश्चित है कि भारत अगले 10 वर्ष मे विश्व का नेतृत्व करेगा, मगर इन 10 वर्षों में हमें भी भारत में नेतृत्व क्षमता का अधिकाधिक विकास करना ही होगा। इसके अलावा दुर्गादत्त शर्मा महामंत्री, महेश बाबू गुप्ता वित्त सचिव व कोषाध्यक्ष चुने गए। निवर्तमान हो रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र संधू ने कहा कि आज हम सुरक्षित हैं और स्वतंत्र भी। परिषद का लक्ष्य भारत का समग्र विकास है, किंतु वैश्विक विकास के लिए भी चिंतन-मंथन करना होगा, तभी भारत सच्चे अर्थों मे विश्वगुरु बन पाएगा। बैठक मे परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक एवं पूर्व न्यायाधीश विष्णु सदाशिव कोकजे भी उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश के रुहेलखंड पूर्वी प्रान्त का प्रतिनिधित्व प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी ने किया। राष्ट्रीय परिषद के स्वागताध्यक्ष एसएस गुप्ता के नेतृत्व मे दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई। मुंबई प्रान्त के अध्यक्ष राकेश ओस्तवाल, सचिव नरेन्द्र सिंह बाबा, वित्त सचिव संजय पोदार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संपत खुरदिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश कानूनगो, क्षेत्रीय सचिव एल आर जाजू, नेशनल वाइस चेयरमैन विपिन गुप्ता एवं देश भर की सैकड़ों शाखाओं के पदाधिकारियों और सदस्यगणों की दोनों दिन सभी सत्रों में सक्रिय प्रतिभागिता रही।।
बरेली से कपिल यादव
