भारत आए थे नदी के रास्ते बांग्लादेशी,ताजनगरी में बनाया था ठिकाना, 32 गिरफ्तार

आगरा।उत्तर प्रदेश के ताजनगरी आगरा में बांग्लादेश के रहने वाले 32 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है।इनमें 14 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल।इनमें से 28 लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी, कूट रचित दस्तावेज बनाने समेत कई धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।ये सभी बांग्लादेश से नदी के रास्ते भारत की सीमा में दाखिल हुए थे।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हालिम बांग्लादेशियों को भारत की सीमा में प्रवेश कराता है।रहीमा नाम की एक महिला भारत में अवैध रूप से आए लोगों को फर्जी पहचान पत्र बनवाती है।खुफिया तंत्र से इनपुट मिलने के बाद सिकन्दरा पुलिस ने आवास विकास कॉलोनी 14 प्रधान की बगीची में बनी झुग्गियों में छापेमारी की। छापेमारी में हालिम, फारुख, रवि, बिलाल, परवेज, मनीरूल, ज्वेल, साबिर, गोविंदो, हसन, इस्लाम, रुस्तम, बबलू खान, सिराज शैख, कुर्बान शेख, जूली, विशती, सुनाली, शूमी, जोशीना, फातिमा, मूवीना , प्रिया ,राशिदा , रोशनआरा , रहीमा , ब्यूटी और शलमा को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई।

अपर पुलिस आयुक्त ने केशव कुमार चौधरी ने बताया कि 32 लोगों को झुग्गी झोपड़ियों से पकड़ा गया है।पकड़े गए लोग बांग्लादेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं, मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

– आगरा से योगेश पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *