बरेली। मीरगंज क्षेत्र के विधायक व पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ डीसी वर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित भारतीय चिकित्सा परिषद में मनोनीत सदस्य नियुक्त किया गया। यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले वे उत्तर प्रदेश से पहले विधायक हैं। यहां बताते चलें कि डॉ वर्मा मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष है। भारत विकास परिषद रोहिलखंड प्रांत के स्टेट कोऑर्डिनेटर नवनीत अग्रवाल एवं शाखा विस्तार प्रभारी राहुल यदुवंशी ने हर्ष व्यक्त किया। डाॅ. डीसी वर्मा को बुके देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ मीरगंज विद्यायक के उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्मानित करने वालों में नाथनगरी-बरेली शाखा के सचिव हरनन्दन यदुवंशी भी साथ रहे। भारत विकास परिषद के मूल उद्देश्यों व सिद्धांतों पर चर्चा करते हुए स्टेट कोआर्डिनेटर नवनीत अग्रवाल ने बताया कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत भारत विकास परिषद की लगभग 1500 शाखाएं सामाजिक व सेवा क्षेत्र में अपना नि:शुल्क योगदान दे रही हैं। वर्तमान वैश्विक महामारी के दौर में भी राष्ट्रीय स्तर पर परिषद ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में तीन करोड़ रुपये का योगदान देने के साथ ही जनसेवा का कार्य भी बड़ी मुस्तैदी के साथ निभाया है। भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं व वालंटियर्स की कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका के संबंध में प्रस्तावित आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बताया गया कि जिला अधिकारी को कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत मदद करने के लिए भारत विकास परिषद 240 स्वयंसेवी सदस्य निःशुल्क उपलब्ध करवायेगा। इस सबंध में परिषद परिवार की तरफ से अनुरोध पत्र जिला अधिकारी को सौंपा गया। इस अवसर पर पंकज अग्रवाल, कंचन वर्मा, गीता रानी, ज्योति खुराना पूजा नारंग, कुलवीर सिंह उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव