Breaking News

भाजपाइयों ने बैठक कर निकाय चुनाव को लेकर की चर्चा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को निकाय चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक रहपुरा जागीर स्थित त्रिलोकचंद डिग्री कॉलेज में हुई। जिसमें नगर पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि व चुनाव प्रभारी वीरेंद्र गंगवार वीरू ने कहा कि हमे अभी से घर घर जाकर सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन और प्रचार प्रसार करना है। कहा कि भाजपा सरकार गरीब और कमजोर वर्गों की सरकार है। इसमें सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ और सम्मान मिला है। बूथ प्रमुख बस्ता प्रमुख सभी वार्डों में बूथ अध्यक्ष के अलाबा दो दो पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही वोटर लिस्ट के सत्यापन पर भी चर्चा हुई। बैठक मे जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, नगर अध्यक्ष केपी मौर्य, एमएलसी चुनाव संयोजक सौरभ पाठक, जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष चक्रवीर सिंह चौहान, संजीव शर्मा, बंटी मौर्य, संजीव सिंह, सभासद अनिल सिंह, धीरेंद्र सिंह दीपू सिंह, कैलाश शर्मा, ओमेंद्र सिंह, जयवीर गंगवार, आशीष अग्रवाल, मोनू सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *