भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने कलाकारों को किया सम्मानित, गीत गाकर बांधा समां

बरेली। भारतीय जनता पार्टी महानगर बरेली सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने शनिवार को भाजपा कार्यालय सिविल लाइन्स मे वृज वन्दन सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें शहर के विभिन्न विधाओं में पारंगत गणमान्य कलाकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले पूरन लाल मौर्य ने करे जन जन का उद्धार भाजपा सरकार गीत गाकर शुरूआत की। उसके बाद सेवा भारती से जुड़ी मिथलेश कुमारी ने चाहें जितना जोर लगा लो आएंगे फिर योगीजी गीत गाकर कार्यक्रम में ऊर्जा ला दी। उसके बाद सभी कलाकारों का सम्मान हुआ। जिसमे राजीव बेताब, कौशिक टंडन, आशीष रावत, ओमपाल सागर, विशाल सक्सेना, मोनिका शर्मा, डीके राजा, प्रियंका गुप्ता, रेनू सक्सेना, पूजा रानी, भावना मिश्रा, आंनद बाबू, प्रेमलता, नेहा चावला, राजू सिंह, नीलम शर्मा, वैष्णवी, प्रियांशी, नितिन, राजश्री पाराशरी, व्यंकटेश कुलश्रेष्ठ, लवकुश आदि रहे। अथिति गणों में डॉ निशा शर्मा, डॉ शशांक शुक्ला, शिवम वर्मा, जगदीश भाटिया, आनंद गौतम, संजीव अग्रवाल, अमित शर्मा, सुदेश गुप्ता, बंटी ठाकुर, आदि कलाप्रेमी मौजूद रहे। मंचासीन अतिथियों में डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी (डायरेक्टर गंगाचरण हॉस्पिटल), डॉ विनोद पागरानी (डायरेक्टर खुश्लोक हॉस्पिटल), डॉ राघवेंद्र शर्मा (डायरेक्टर श्री रामगंगा हॉस्पिटल), रितेश मोहन गुप्ता (महामंत्री, बरेली केमिस्ट एसोसिएशन), विजय मूलचंदानी (महानगर सहसंयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ), प्रधुम्न गौरव अंकुर ( सह संयोजक), रवि सतीजा (प्रदेश संयोजक), शिव कुमार पाठक (प्रभारी समस्त प्रकोष्ठ, संगठन मंत्री), संध्या जोशी( वृज क्षेत्र प्रभारी), संजीव अग्रवाल (प्रदेश सह कोषाध्यक्ष), जे सी पालीवाल( वरिष्ठ रंगकर्मी) रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन करते हुए कवि रोहित राकेश ( महानगर सह संयोजक) ने समां बांध दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *