बरेली। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने शुक्रवार को शहर विधानसभा क्षेत्र के शास्त्रीनगर जोन में अशरफ खां छावनी में होली चौक पर आयोजित पीडीए पंचायत में कहा कि भाजपा सत्तावादी और संविधान विरोधी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार मे सबका साथ सबका विकास का खोखला दावा है। सच तो यह है यह लोग नफरत की खेती कर रहे है। विकास के सवाल पर यह लोग आपको हिंदू-मुस्लिम में उलझा देते हैं। भाजपा के एजेंडे को जनता समझ चुकी है और पीडीए के रूप में एकजुट होकर 2027 में परिवर्तन लाएगी। कार्यक्रम आयोजक जोन प्रभारी एवं पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना ने कहा भाजपा सरकार में दलित-पिछड़े और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, महानगर सचिव हरिओम प्रजापति, नाजिम कुरैशी, डॉ. चांद, रेहान अंसारी, विक्रांत सिंह पाल, राजेश कुमार, मुकेश यादव, श्यामलाल बौद्ध, अशोक कुमार, महेंद्र पाल, फईम खान, केदार लाल, आकाश सागर, रामवती, कामिनी, गुड़िया, अनीता, महेश, राकेश कुमार, लक्ष्मी देवी, बाबूलाल, किशोर, कपिल कुमार, राघव गुप्ता, अनिल रस्तोगी आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव