बरेली। भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक क्षेत्रीय सह संयोजक महेश चंद्र पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ नवनियुक्त मंडल के मंडल संयोजक व सहसंयोजक का स्वागत व माल्यार्पण कर हुआ। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई और सदयस्ता अभियान को प्रमुख रूप से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को सदस्य बनाया जाना है एवं प्रकोष्ठ को लेकर रूप रेखा बनाई गई। बैठक में प्रमुख रूप से सहसंयोजक अनिल गंगवार, हरेंद्र चौहान, धर्मवीर गंगवार, पीयूष कुमार, जयपाल, हेमंत सिंह, घनश्याम सिंह सहित शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे। जिला संयोजक नरेश पाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी गुरुजनों एवं शिक्षकों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनूप गुप्ता ने किया।।
बरेली से कपिल यादव