बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्रदेश मे योगी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को भाजपा की ओर से फतेहगंज पश्चिमी के गांव टिटौली में युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप मे जिला कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन वीरेंद्र सिंह गंगवार, मुख्य अतिथि मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा रहे। कार्यक्रम में डीसीबी चेयरमैन वीरेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि वर्तमान में परंपरागत शिक्षा के साथ-साथ प्रोफेशनल शिक्षा भी विद्यार्थियों के लिए अति आवश्यक हो गई है। केंद्र और राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों एवं युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण इसीलिए प्रारम्भ किया ताकि वे तकनीकी-प्रोफेशनल शिक्षा को ग्रहण कर अपने भविष्य को संवार सके। विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्किल डेवलपमेंट के तमाम नि:शुल्क कोर्स चलाकर करोड़ों बेेेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया है। कार्यक्रम मे भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ब्लॉक संयोजक वेदपाल सिंह, वार्ड संयोजक रामगोपाल गंगवार, लालाराम मौर्य, राहुल गंगवार, अमन सिंह, दौलत राम, अमित साहू, नत्थू लाल गंगवार आदि मौजूद लोग रहे।।
बरेली से कपिल यादव