बरेली। जनपद के थाना प्रेमनगर से कुछ ही दूरी पर पति के साथ स्कूटी पर जा रही भाजपा महिला मोर्चा की महानगर उपाध्यक्ष का पर्स छीनकर बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए। इस मामले मे थाना प्रेमनगर में तहरीर दी गई है। शहर के शास्त्रीनगर निवासी आरके अग्रवाल ने बताया कि उनके भाई दाल कारोबारी प्रदीप अग्रवाल की पत्नी नंदा अग्रवाल भाजपा महिला मोर्चा की महानगर उपाध्यक्ष हैं। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे प्रदीप अग्रवाल अपनी पत्नी नंदा अग्रवाल को लेकर स्कूटी से बैंक जा रहे थे। प्रेमनगर थाने से कुछ दूरी पर धोबी चौराहे के पास पीछे से बाइक पर आए तीन उचक्कों ने नंदा अग्रवाल का पर्स लूट लिया और फरार हो गए। उनके पर्स में 60 हजार रुपये, मोबाइल, एटीएम, पैन व आधार कार्ड समेत कुछ अन्य जरूरी दस्तावेज थे। प्रदीप अग्रवाल ने स्कूटी से पीछा करने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नही मिली। इसके बाद उन्होंने थाना प्रेमनगर में जाकर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मगर अब तक बदमाशों का कोई सुराग नही लगा है। पहले भी इस क्षेत्र मे इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं। इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव