भाजपा नेताओं पर सपा नेता पड़ा भारी: ईदगाह पर फिर सजी अवैध सब्जी मंडी

* उच्चाधिकारियों को गुमराह कर सपा नेता ने उतारे मंडी के नाम पर कई लाख

मुज़फ्फरनगर- भाजपा के कई नेताओं के दरबार मे अपील करने पर अवैध मंडी का संचालन बन्द हुआ था। लेकिन एक बार फिर एक सपा नेता भाजपा के नेताओ पर भारी पड़ गया है। उच्चाधिकारियों को गुमराह कर अवैध सब्जी मंडी फिर स्थापित करा दी गयी।

जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने शामली स्टैंड चौकी के पास ईदगाह के समने अवैध रूप से लगने वाली सब्जी मंडी को हटवा दिया गया था जिससे महोल्ला बाग जानकी दास,प्रेम पूरी,कृष्णापुरी व आस पास के महोल्ला के लोगो को इस अवैध सब्जी मंडी हटने से खुशी का माहौल बन गया था। लेकिन करीब 5 माह बाद फिर एक बार यहां अवैध सब्जी मंडी लगा दी गई हैं जिससे महोल्ला व आने जाने वाले स्कूली बच्चो के अलावा जाम की स्थिति से आने जाने वाली जनता को यह कष्ठ दोबारा झेलना पड़ रहा हैं,जब कि मुज़फ्फरनगर में सब्जी का क्रय-विक्रय केवल कूकड़ा मंडी से ही होता हैं।

ज्ञात रहें सिटी मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा ने किसानो से अपील भी की थी कि वह अपनी सब्जी कूकड़ा मंडी की आढ़त पर ही बेचे। अपनी सब्जी का क्रय-विक्रय केवल कूकड़ा मंडी के माध्यम से ही करें लेकिन अब यह अवैध सब्जी मंडी किस के इशारे पर दोबारा स्थापित हुई हैं?सूत्र तो यहां तक बताते की पुलिस ने पैसे के दम पर यह अवैध सब्जी मंडी चलवाई है
तो वही प्रेम पूरी के रहने वाले सतीश व मोहन ने कहा कि ईदगाह के सामने आढ़त लगने से सुबह के समय यहां रास्ता तो जाम होता ही है और लोगों को अतिक्रमण के कारण परेशानी उठानी पड़ती है जब कि सरकार के राजस्व की चोरी भी हो रही है। यहा किसान से आढ़तियों द्वारा सब्जी बेचने के नाम पर सब्जी खरीदारों से करीब 10 प्रतिशत का हिस्सा भी लेने का भी आरोप लग रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *