भाजपा नेता से झगड़े के मामले मे दरोगा पर गलत रिपोर्ट का आरोप, बीएसपी नेता ने बताया जान को खतरा

बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के पशुपति बिहार मे भाजपा नेता और बसपा नेता के बीच हुए झगड़े में बसपा नेता तौफीक प्रधान ने दरोगा पर गलत रिपोर्ट लिखाने और धमकाने का आरोप लगाया है। इस मामले में उसने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर विचेचक बदलवाने की मांग की है। भाजपा नेता से अपनी जान को खतरा बताया है। थाना बारादरी के पशुपति बिहार कालोनी मे बसपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व पूर्व प्रधान तौफीक प्रधान पुत्र मंजनू ने बताया कि उनका बारादरी के पशुपति बिहार मे मकान है। पड़ोस में फारुख का मकान है। फारुख उनसे रंजिश मानता है। 10 जून 2024 को उनके परिवार पर फारुख ने हमला कर दिया और कई राउंड फायरिंग की। उसकी बेटी के साथ मारपीट की और उसकी सोने की चेन लूट ली। पुलिस के आने पर आरोपी बाद मे देखने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस के आने पर जब वह अपने घर से बाहर निकला तो दरोगा ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। उसको पूरी रात थाने मे बंद रखा। और उसे धमकी दी कि उसका हाल मुख्तार अंसारी जैसा कर दिया जाएगा। उसके एक पहले से लिखी हुई तहरीर पर दस्तखत कराकर झूठी रिपोर्ट लिख दी। जो तहरीर उसने दी थी उसे दरोगा ने फाड़ कर फेंक दिया। उसके भाई का शांतिभंग मे चालान कर दिया। अब दरोगा उसे धमका रहा है। इस मामले मे सोमवार को तौफीक प्रधान ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में विवेचक बदलने की मांग की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *