बरेली। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर मे घर के सामने कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों मे कहासुनी हो गई। नौबत ये आ गई कि भाजपा पदाधिकारी नीरज रस्तोगी के भाई संजीव रस्तोगी ने तमंचा निकालकर सर्राफ व्यापारी रजत रस्तोगी पर गोली चला दी। गोली बीचबचाव करने आए पड़ोसी राजीव रस्तोगी के बायें हाथ में लगी। आरोपी भाग निकला। घायल की हालत मे सुधार है। पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिहारीपुर चौकी क्षेत्र मे ख्वाजा कुतुब इलाके मे कई परिवार घनी आबादी मे आसपास रहते है। भाजपा के कालीबाड़ी मंडल के उपाध्यक्ष नीरज रस्तोगी, उनके भाई संजीव उर्फ बॉबी रस्तोगी का घर सटा हुआ है। सामने ही रजत रस्तोगी का घर है। रजत का आरोप है कि बॉबी व उसके परिवार के लोग अक्सर अपने घर का कूड़ा उनके दरवाजे के सामने डाल देते है। मंगलवार को जब रजत ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। संजीव उर्फ बॉबी घर के अंदर गया और तमंचा लेकर बाहर आ गया। उसने रजत पर फायर कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि विवाद के दौरान आसपास के लोग शोर सुनकर बीचबचाव कराने मौके पर आ चुके थे। फायर से रजत तो बच गए लेकिन गोली पड़ोसी राजीव रस्तोगी के बायें हाथ में लगकर पार निकल गई। वह चिल्लाकर गिर पड़े। पड़ोसियों को अपनी ओर बढ़ता देखकर बॉबी तमंचा लेकर भाग निकला। परिजनों के साथ पड़ोसी घायल राजीव को तुरंत जिला अस्पताल लाए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद देर शाम उनकी छुट्टी कर दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है और स्वास्थ्य लाभ की जरूरत है। घटना के बाद कोतवाल अमित पांडेय मौके पर पहुंचे। घटना की पुष्टि के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली। वीडियो में आरोपी बॉबी रस्तोगी को तमंचे के साथ जाते गया। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी व सीओ प्रथम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। घायल व उनके परिवार से भी बात की। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। तहरीर के मुताबिक आरोपी संजीव उर्फ बॉबी रस्तोगी व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, जल्द ही मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
