बरेली। शहर स्थित किला थाना क्षेत्र के गढ़ी इलाके मे भाजपा पार्षद चंद्रप्रकाश गुप्ता के भाई की पेठा फैक्टरी मे चाश्नी की खौलती कढ़ाही मे गिरकर मजदूर सुनील की मौत हो गई। सुनील के परिवारवालों ने जिला अस्पताल में हंगामा किया। मां ने एफएसडीए की टीम पर छापेमारी का आरोप लगाकर उसी दौरान घटना होने का आरोप लगाया। वही पार्षद का कहना था कि दो दिन पहले ही फैक्टरी खुली है। इसमें कल से ही काम पर आए मजदूर सुनील का नशे की हालत मे चाश्नी डालते वक्त संतुलन बिगड़ा और वह कढ़ाही मे गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया। वही लोग उसे जिला अस्पताल ले गए। वहां से मेरठ रेफर कराने की तैयारी थी कि सुनील ने दम तोड़ दिया। सुनील के परिवार मे पत्नी व दो छोटे बच्चे है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुनील की शादी तीन साल पहले ममता से हुई थी। वही शहर में अफवाह उड़ी कि एफएसडीए की टीम ने छापेमारी की। इससे डर कर वह भागा और कढ़ाई मे गिर गया। सीओ ने भी एफएसडीए के अफसरों से बात की तो उन्होंने छापेमारी से इंकार कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव