बरेली। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेश अध्यक्ष वैश्य अमित वाष्र्णेय ने फतेहगंज पश्चिमी निवासी आशीष अग्रवाल को युवा प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया है। इसके साथ ही उनको पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी भी बनाया गया है। उत्तर प्रदेश मे चल रहे लोकसभा चुनाव के सात चरणों में अलग अलग चरण के अनुसार लोकसभा प्रभारी भी बनाया पहले चरण के चुनाव के लिए श्री अग्रवाल को पीलीभीत लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदारी देते हुए वैश्य समाज के मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में प्रचार करने की भी जिम्मेदारी दी है आशीष अग्रवाल ने प्रदेश संगठन का आभार जताते हुए बताया कि वे पूरे प्रदेश में वैश्य समाज को एकजुट कर भाजपा के पक्ष में मतदान कराने के लिए प्रदेश के भ्रमण पर निकलेंगे और संगठन की ओर से दी गई जिम्मेदारी को सक्रियता से निभायेंगे। लोकसभा चुनाव में वह पीलीभीत मे वैश्य समाज के सभी वर्गों को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए एकजुट करेंगे। उनकी पत्नी प्रीति अग्रवाल भाजपा के टिकट पर फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुकी है।।
बरेली से कपिल यादव