भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री ने सपा-बसपा के गठबंधन को राज सुख के लिए बताया बेमेल गठबंधन

आजमगढ- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री विद्यासागर सोनकर ने सपा-बसपा के गठबंधन को राज सुख के लिए बेमेल गठबंधन बताया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के संगठन मंत्री ने शनिवार को बाबू कृष्ण मुरारी सह ट्रस्ट के तत्वावधान में समरसता भोज के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही केंद्र व प्रदेश सरकार का गुणगान किया। कहा कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार गरीबों, किसानों और नौजवानों के लिए योजनाएं संचालित कर समरसता फैला रही हैं। दावा किया कि इसी के बल पर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद भाजपा 74 सीट इस बार जीतेगी। केंद्र में दोबारा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। कहा कि देश का नाम विश्व में नंबर वन होगा। आज अमेरिका भी प्रधानमंत्री का कायल है। वहीं इस दौरान ट्रस्ट द्वारा सामाजिक समरसता भोज का भव्य आयोजन किया गया जिस में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक व्यक्ति का फूल माला से स्वागत किया गया। इस अवसर पर कमिश्नर जगतराज व प्रबंधक भाजपा नेता खड़ग बहादुर सिंह ने उपस्थित वनवासी समाज के लोगों पर पुष्प वर्षा कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सुबह 11:00 बजे से ही समरसता भोज में आने का लोगों का सिलसिला जारी रहा। जिसमें बैंड बाजा के साथ लोग सम्मिलित हुए, समरसता भोज में आए हुए निचले तबके के डोम,भील,वनवासी समाज के हजारों लोगों को संस्था के द्वारा जहां खिचड़ी खिलाई गई वहीँ उन्हें लोटा,थाली,कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर 50 विकलांगों को ट्राई साइकिल भी वितरित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खडग बहादुर सिंह ने कहा कि निचले तबके को साथ लेकर चलने का हमारा उद्देश्य है। हम यहाँ आदिवासी समाज के दर्जनभर छत्तीसगढ़ के छात्र छात्राओं को नि:शुल्क आवासीय शिक्षा देते हैं और आए हुए निचले समाज के लोगों के बच्चों का टेस्ट लेकर इस वर्ष तीन बच्चों को निशुल्क आवासीय शिक्षा देने का कार्य करेंगे। समरसता भोज में आजमगढ़ मंडल कमिश्नर जगत राज ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं को गिनाया व गरीबों हेतु लोगों को आगे आने का आह्वान किया समरसता भोज कार्यक्रम में सम्मिलित सभी प्रमुख लोगों का उन्होंने फूल माला अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुनीता सिंह व अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संगठन मंत्री विद्यासागर सोनकर व विशिष्ट अतिथि के रूप में कमिश्नर जगत राज,ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के अतिरिक्त कृष्ण पाल सिंह, देवेंद्र सिंह, इस्कॉन मंदिर के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखविंदर खुराना,गजेंद्र सिंह,देवेंद्र सिंह,विवेक सिंह,सोनू,अरविंद जयसवाल,पिंटू मिश्रा,संतोष सिंह, अभिषेक मिश्रा गुड्डू, डा.अशोक सिंह,सगड़ी उप जिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव,,क्षेत्राधिकारी अजय यादव समेत भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *